पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. एमपी के दमोह स्थित बटियागढ़ जनपद में पदस्थ सब-इंजीनियर सीताराम कोरी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर-सागर EOW की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सब-इंजीनियर सीताराम कोरी द्वारा कैथोरा ग्राम पंचायत में हुए नाली निर्माण का मूल्याकंन करने के बदले उक्त रिश्वत ले रहा था.
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) टीम की इंस्पेक्टर उमा नवल आर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत कैथोरा में नाली निर्माण का कार्य किया था. उक्त कार्य का मूल्याकंन करने के लिए सब-इंजीनियर सीताराम कोरी द्वारा 90 हजार रुपए की रिश्वत की मांग ठेकेदार से की गई. ठेकेदार द्वारा इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू के अधिकारियों से की. इसके बाद आज दोपहर के वक्त पीडि़त ने सब-इंजीनियर सीताराम कोरी को रिश्वत की पहली कि श्त 25 हजार रुपए दी. तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. सब इंजीनियर सीताराम कोरी के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर से हड़कम्प मच गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी
एमपी के दमोह में टीचर की करतूत से टूटी छात्रा की शादी, 5 सालों से डरा-धमकाकर कर रहा था रेप
एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!