लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. यूपी के मंत्रिमंडल में भाजपा की सहयोगी पार्टियों को जगह मिली है. इसके तहत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओपी राजभर और जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के विधायक अनिल कुमार ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की. साथ ही भाजपा के नेता भी मंत्री बनाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई है. ओमप्रकाश राजभर और अनिल कुमार के साथ भाजपा के दो विधायक दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को योगी की कैबिनेट में जगह मिली है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यूपी की सभी सीटों पर दर्ज करेंगे जीत - सुनील कुमार शर्मा
यूपी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भाजपा के सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि सीएम और पार्टी ने मुझे जो जिम्मा सौंपा है, उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा. इस बार लोकसभा चुनाव में हम सभी 80 सीटें जीतेंगे.
योगी राज में नहीं हुआ कोई दंगा - ओपी राजभर
मंत्री बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम गरीबों की सेवा करने के लिए अपने लक्ष्य पर कार्य कर रहे हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे. गरीबों को न्याय दिलाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करें. पिछले सात सालों में योगी सरकार में कानून का राज है और कोई भी दंगा नहीं हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के इस बीजेपी सांसद ने टिकट किया वापस, यह बताया कारण, भाजपा की बढ़ी परेशानी
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज: यूपी-पंजाब में भी आंधी-पानी का अलर्ट
यूपी: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
यूपी: मायावती ने कहा सबको टिकट नहीं दे सकते, इसलिए बीएसपी के सांसद तलाश रहे नया ठिकाना