मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 5 मार्च को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 195 अंक गिरकर 73,677 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 49 अंकों की गिरावट रही. ये 22,356 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है.
वहीं कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ने आज नया ऑलटाइम हाई बनाया है. कारोबार के दौरान ये 1,065.60 के स्तर तक पहुंचा. इस साल अब तक टाटा मोटर्स करीब 30 प्रतिशत चढ़ चुका है.
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर 58 प्रतिशत चढ़ा
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का शेयर एनएसई पर 85.9 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 264 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 82.95 रुपए की बढ़त के साथ 224.95 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 142 रुपए का था. इसके अलावा प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का शेयर 33.3 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 228 रुपए पर लिस्ट हुआ. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 50.20 रुपए की बढ़त के साथ 221.20 रुपए पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 171 रुपए था.
कल निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले कल यानी 4 मार्च को निफ्टी ने 22,440 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 27 अंक की बढ़त के साथ 22,405 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ 73,872 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ
शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी