पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का कारनामा चर्चा का विषय बन गया है. यूनिवर्सिटी ने परीक्षा का टाइम टेबल तो जारी कर दिया लेकिन परीक्षा लेना ही भूल गए. इस घटनाक्रम को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता आंखों में काली पट्टी बांधकर कुलपति से मुलाकात करने पहुंच गए. पता चला कि कुलपति बैठक कर रहे है तो वहीं पहुंच गए और कुलपति के सामने धरना दे दिया है.
बताया गया है कि एमएससी कम्प्यूटर साइंस का पेपर होना था, चार मार्च को यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रवेश पत्र दिया कि पांच 5 मार्च से परीक्षा है. मंगलवार को सुबह 8 बजे छात्र परीक्षा देने छात्र जब विश्वविद्यालय पहुंचे तो पता चला कि कोई परीक्षा नहीं है. इतना ही नहीं जानकारी यह भी लगी कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी नहीं बनाए गए. यूनिवर्सिटी द्वारा की गई लापरवाही को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता कुलपति की बैठक में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे के कारण बैठक को रद्द कर दिया गया. इसके बाद विभाग प्रमुख अपने अपने आफिस में चले गए. वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की लापरवाही पर आंखों में काली पट्टी बांधकर कुलपति के सामने धरने पर बैठ गए. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक का कहना है कि बहुत ही आश्चर्य की बात है कि यूनिवर्सिटी द्वारा लापरवाही बरती गई है. सचिन रजक ने बताया कि 5 मार्च से होने वाली परीक्षा के लिए पहले तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक दिन पहले 4 मार्च को प्रवेश पत्र दिए. छात्र परीक्षा की तैयारी करके पेपर देने यूनिवर्सिटी आते है तो पता चलता है कि पेपर नहीं होगा क्योंकि प्रश्न पत्र तैयार नहीं हुए है. एनएसयूआई ने कुलपति से मांग है कि जिसने भी परीक्षा आयोजित करने के बाद पेपर नहीं लिए हैए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी
एमपी के दमोह में टीचर की करतूत से टूटी छात्रा की शादी, 5 सालों से डरा-धमकाकर कर रहा था रेप
एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!