नई दिल्ली. सोने ने एक बार फिर महंगाई के अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंच गया. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन एक साथ बड़ी तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को सोना 1118 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा तो चांदी 1467 रुपये प्रति किलो की दर से उछली.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को लगातार सोना महंगा हुआ है. इसके बाद सोने एक बार फिर महंगाई के अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को 24 Carat Gold Rate 1118 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछलकर 64,000 रुपये के पार 64,598 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 664 रुपये महंगा होकर 63,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी उछाल दर्ज की गई. मंगलवार को चांदी 1467 रुपये महंगा होकर 72,244 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 879 रुपये की उछाल के साथ 70,777 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 64,598 रुपये, 23 कैरेट 64,339 रुपये, 22 कैरेट वाला 59,172 रुपये, 18 कैरेट वाला 48,449 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 37,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट टैक्स के बिना होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
इसके बाद सोमवार सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 1,118 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर बंद हुआ. दरअसल सोने का अब तक का सबसे उच्चतम दाम 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो उसने 2 जनवरी को 2024 को बनाया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम दाम से 4,690 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर थी. चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम भाव 76,934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
ज्वेलरी कारोबारी के घर दिन-दहाड़े लाखों रुपए की चोरी..!
MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी कारोबारी को लॉरेंस विश्नोई के नाम से दीे जान से मारने की धमकी
JABALPUR: गढ़ा थाना के सामने दूध कारोबारी के साथ लूट, गाड़ी पंचर होने का कहकर लूटे रुपए..!