पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा थाना के सामने उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब दूध कारोबारी के कंधे पर टंगा 20 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर बदमाश भाग निकले. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी लुटेरों को पकडऩे के लिए चारों ओर नाकाबंदी कर तलाश शुरु कर दी, लेकिन लुटेरों का कहीं पता नहीं चल सका.
पुलिस के अनुसार आकाश मिश्रा अमूल दूध की गाड़ी लेकर मेडिकल से शहर जाने के लिए निकला. जब वह गढ़ा थाना के सामने त्रिपुरी चौराहा के सामने से गुजर रहा था. इस दौरान दो युवक आए और आकाश को गाड़ी पंचर होने की बात कही. आकाश गाड़ी रोककर उतरा और चका देखने के लिए जाने लगा. तभी एक बदमाश ने आकाश के कंधे पर टंगा रुपयों से भरा बैग छीना और भाग निकले. बैग छिनते ही आकाश ने लुटेरों को पकडऩे के लिए पीछा किया, लेकिन वे गढ़ा बाजार की ओर भाग निकले. लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आकाश ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं पीडि़त का यह भी कहना था कि लूट की घटना थाना के सामने हुई है. उस वक्त थाना के पुलिस कर्मी खड़े रहे लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..!
एमपी PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, पूर्व CM शिवराज से बदला ले रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव
एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!