लखनऊ में LPG सिलेंडर ब्लास्ट में ढह गई ईमारत, 3 नाबालिग बच्चियों समेत 5 की मौत

लखनऊ में LPG सिलेंडर ब्लास्ट में ढह गई ईमारत, 3 नाबालिग बच्चियों समेत 5 की मौत

प्रेषित समय :08:43:26 AM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात काकोरी इलाके में जरदोजी कढ़ाई कारीगर के घर में कुकिंग सिलेंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. मृतकों में तीन नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक जरदोजी कारीगर मुशीर अली, उसकी पत्नी हुस्ना बानो, नाबालिग भांजियों हुमा, हिबा और भतीजी राईया की मौत धमाके में मौत हो गई, इस हादसे में मुशीर की दो बेटियां, एक भांजी और बहनोई अजमत घायल है. धमाका इतना तेज था कि पूरा घर ढह गया और आग लग गई. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक मुशीर के पास पटाखा कारोबार का भी लाइसेंस था. कुछ लोगों का कहना है कि मुशीर के कमरे में दिवाली के कुछ बचे हुए पटाखे भी रखे थे.

हालांकि घर के अन्य सदस्योंका कहना है कि पहले शार्ट सर्किट से आग लगी, फिर सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. यह भी जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को है मृतक मुशीर की शादी की सालगिरह थी. जिसमें शामिल होने के लिए बहनोई का परिवार भी आया था. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और घयलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 5 लोगों को  डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: लखनऊ जेल में बंद 36 कैदी मिले एचआईवी पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

यूपी में शीतलहर का कहर, लखनऊ समेत कई जिले में स्कूल बंद, चलेगी ऑनलाइन क्लास

लखनऊ मंडल में विकास कार्य के चलते कई गाडिय़ां शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट एवं मार्ग परिवर्तित