रेवाड़ी. हरियाणा से आज बुधवार की सुबह के बड़ी खबर सामने आई. जहां रेवाड़ी जिले के महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव सीहा के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले पांचों लोग चरखी-दादरी जिले के रहने वाले है. ये तभी रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा कस्बा के पास गांव ततारपुर में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. बुधवार की सुबह बलेनो कार में सवार होकर ये वापस चरखी-दादरी जा रहे थे.
रास्ते में महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह कबाड़ बन गई और कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे और सभी को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, कार से आए बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, तनाव फैला
हरियाणा : 7 जिलों में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, किसान आंदोलन के चलते थी बंद
किसान-पुलिस में संघर्ष, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े
हरियाणा-पंजाब सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण, बॉर्डर सील, मोबाइल इंटरनेट भी बंद
ईडी की पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में छापामारी, 20 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई जारी