मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 6 मार्च को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स ने 74,151 का और निफ्टी ने 22,497 का ऑल टाइम हाई बनाया. इसके बाद सेंसेक्स 408 अंक की तेजी के साथ 74,085 के स्तर पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की तेजी रही. ये 22,474 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है. निफ्टी आईटी में 0.77 आईआईएफएल, निफ्टी बैंक में 0.81 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.84 की तेजी रही.
आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट
आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर में आज 20 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी के शेयर में ये गिरावट आरबीआई के एक्शन के बाद आई है. मंगलवार को आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है. आरबीआई को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं. हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देना जारी रख सकेगी.
कल शेयर बाजार में गिरावट रही थी
इससे पहले कल यानी 5 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 195 अंक गिरकर 73,677 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 49 अंकों की गिरावट रही. ये 22,356 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में हरियाली, पहली बार 22,200 के पार हुआ निफ्टी, सेंसेक्स 349 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार आल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 72,119 और निफ्टी ने 21,675 का स्तर छुआ
शेयर बाजार में मचा हाहाकार, तेज गिरावट, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, 21,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी