जबलपुर का इनामी बदमाश छोटू चौबे टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार, दोस्त अनिराज नायडू के हत्या के मामले में रहा फरार..!

जबलपुर का इनामी बदमाश छोटू चौबे टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार, दोस्त अनिराज नायडू के हत्या के मामले में रहा फरार..!

प्रेषित समय :16:04:39 PM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बदमाश अनिराज नायडू की हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश छोटू चौबे को पुलिस ने टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार कर लिया है. दिसम्बर 2023 में हुई अनिराज की हत्या के  बाद से छोटू चौबे लगातार फरार रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुख्यात बदमाश छोटू चौबे के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट व लूट सहित अन्य मामले दर्ज है. दिसम्बर 2023 में छोटू चौबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त अनिराज नायडू की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह गहरी नींद में सो रहा था. हत्या के बाद अनिराज की लाश को एक बोरे में बंद कर माढ़ोताल कचरा प्लांट के पास फेंक दी.

घटना के बाद से पुलिस की टीम छोटू चौबे की तलाश में जुटी रही, यहां तक कि एसपी द्वारा छोटू चौबे पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस की टीम को तलाशी के दौरान खबर मिली कि छोटू इस समय टीकमगढ़ के जतारा में फरारी काट रहा है. जिसपर पुलिस की टीम ने जतारा पहुंचकर छोटू चौबे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि छोटू चौबे को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. जबकि खबर यह है कि कुख्यात बदमाश छोटू एक नेता के घर में रहकर फरारी काट रहा था. वहीं से पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पुलिस ने अनिराज की हत्या के मामले में अनुश्रेय राय व कामरान अली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से छोटू चौबे को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी.

अनिराज का बढ़ता कद छोटू चौबे को बर्दाश्त नहीं हुआ-

गैंग में अनिराज नायडू ही छोटू चौबे का सबसे खास रहा, लेकिन अपराध की दुनिया में अनिराज का कद लगातार बढ़ रहा था. यह बात छोटू चौबे को बर्दाश्त नहीं हुई. इसके बाद छोटू को यह भी पता चला कि अनिराज भी अपनी गैंग बना रहा है. नवम्बर 2023 में किसी प्रापर्टी को लेकर अनिराज व छोटू के बीच मोबाइल फोन पर जमकर बहस हुई. इसके बाद से ही छोटू ने अनिराज को रास्ते से हटाने की प्लानिंग शुरु कर दी. एक दिसम्बर को छोटू ने अनिराज को अनुश्रेय के घर पर पार्टी करने के बहाने बुलाया. जहां पर अनिराज को खूब शराब पिलाई, जिससे वह सो गया. अनिराज जब गहरी नींद में था तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी

एमपी में 24 लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी, जबलपुर से आशीष दुबे, विदिशा से शिवराजसिंह लड़ेगें चुनाव

एमपी: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने खेला इमोनल कार्ड, बोले मैं विदा होने तैयार हूं, खुद को थोपना नहीं चाहता हूं..!

एमपी के दमोह में टीचर की करतूत से टूटी छात्रा की शादी, 5 सालों से डरा-धमकाकर कर रहा था रेप

एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!