जबलपुर में लाखों रुपए की लूट, बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची झोककर की वारदात..!

जबलपुर में लाखों रुपए की लूट, बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों की आंख में मिर्ची झोककर की वारदात..!

प्रेषित समय :19:01:01 PM / Thu, Mar 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चरगवां रोड पर बांध बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के साथ उस वक्त मोटर साइकल सवार बदमाशों ने लूट कर दी. जब वे 50 लाख रुपए लेकर बुलेरो से नरसिंहपुर जा रहे थे. लूट की घटना से घबराए कर्मचारियों ने चरगवां थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

बताया गया है कि नरसिंहपुर में कंपनी द्वारा बांध बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते कंपनी के एचआर अभिषेक बुलेरो जीप में चालक दिलीप के साथ जबलपुर से नरसिंहपुर जाने के लिए निकले. जब वे चरगवां रोड से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान मोटर साइकल से आए दो युवकों ने पास आकर लालमिर्च पाउडर आंखों में फेंक दिया. चालक व एचआर अभिषेक घबरा गए, इस बीच मोटर साइकल सवार रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले. लूट की घटना से घबराए युवकों ने चरगवां थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बैग में 50 लाख रुपए रखे थे, उक्त रुपए से बांध के काम में लगे कर्मचारियों को सैलरी देना था. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने चारों ओर नाकाबंद कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. हालांकि अभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी

एमपी में 24 लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी, जबलपुर से आशीष दुबे, विदिशा से शिवराजसिंह लड़ेगें चुनाव

एमपी: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने खेला इमोनल कार्ड, बोले मैं विदा होने तैयार हूं, खुद को थोपना नहीं चाहता हूं..!

एमपी के दमोह में टीचर की करतूत से टूटी छात्रा की शादी, 5 सालों से डरा-धमकाकर कर रहा था रेप

एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!