नई दिल्ली. दिल्ली में एक पुलिसवाले की बदसलूकी का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी सड़क पर नमाज अदा कर रहे मुस्लिमों को लात मार रहा है. मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए. इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो के मुताबिक, पुलिसवाला सड़क पर नमाज कर रहे लोगों में एक शख्स को पीछे से लात मारता है. कुछ अपशब्द भी कहता है. इसके बाद वह दूसरे व्यक्ति को भी लात मारता है. फिर पुलिसवाला नमाज कर रहे लोगों को वहां से जाने के लिए कहता है. पुलिसवाले की बदसलूकी के बाद कई लोग जमा हो जाते हैं और उससे बहस करते हैं. कई लोग पुलिस वाले का वीडियो बना रहे हैं. एक व्यक्ति की वीडियो में आवाज सुनाई देती है- ये पुलिस वाला सजदा कर रहे लोगों को लात मार रहा है.
कड़ी कार्रवाई करेंगे- डिप्टी कमिश्नर
पुलिसवाले का नमाज करते लोगों को लात मारने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर एमके मीणा ने कहा- मामले की जांच शुरू हो गई है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस ने सीबीआई को सौंपा, राज्य सरकार की सारी कोशिश फेल
जबलपुर पुलिस ने किया जन-मानस से संवाद, आईजी अनिल कुशवाह ने की चर्चा
जबलपुर पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस: चिल्लाते रहे, अपराध करना पाप है-पुलिस हमारी बाप है
कर्नाटक: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 5 घायल, कई गंभीर, पुलिस ने की क्षेत्र की घेराबंदी
मणिपुर: एएसपी के घर पर हमले के खिलाफ पुलिस कमांडो ने किया प्रदर्शन, डाले हथियार