जबलपुर. जबलपुर की रांझी क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. अपराधियों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी, अपराध करना पाप है-पुलिस हमारी बाप है. रांझी पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम सूरज सोनकर, आकाश सोनकर, रिहान सोनकर है. अवैध वसूली, मारपीट सहित नशे का समान बेचने वाले तीनों ही आरोपियों के खिलाफ बीस से अधिक मामले दर्ज है. रांझी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को बापू नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तीनों ही आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करेगी.
घर से लेकर थाने तक निकाला जुलूस
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि तीनों ही आरोपी रांझी में लगातार अपराध को अंजाम दे रहे थे. इनके खिलाफ मारपीट के अलावा मासूम बच्चों की नशे की लत लगाने की भी शिकायत मिल रही थी. जानकारी के मुताबिक बदमाश अवैध शराब,गांजा बेचने के अलावा नशे के इंजेक्शन भी बेचा करते थे. तीनों ही बदमाश मासूम बच्चों को पहले तो नशे की लत लगवाते और फिर उन्हें अन्य अपराधों में लिप्त करवाते. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज,आकाश और रिहान बापू नगर स्थित अपने घर के पास देखे गए है. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों ही बदमाशों को गिरफ्तार किया और घर से थाने तक जुलूस निकाला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: स्लीपर कोच बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत..!
जबलपुर: निधि आपके निकट 2.0 के दौरान वितरित किए गए उच्च वेतन पर पेंशन आदेश
MP: जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित 6 शहरों में चलेगी 552 ई-बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी
जबलपुर: अनपढ़ लोगों के नाम वाहन फायनेंस कराकर बेचने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
वृद्ध के सिर में घुसा सरिया गले तक आया, जबलपुर मेडिकल अस्पताल हुआ आपरेशन, हालत में सुधार..!
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास