पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चरगवां में हुई 50 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार आरोपी रितेश राय की लाश आज उसके नरसिंहपुर स्थित घर के पीछे रेलवे ट्रेक पर मिली है. रितेश राय की लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गौरतलब है कि पुलिस मामले में दो आरोपी दिलीप राय व संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लूट के 50 लाख रुपए बरामद कर चुकी है.
बताया जाता है कि नरसिंहपुर में बन रहे डेम के कर्मचारियों को पेमेंट करने के लिए एचआर अभिषेक आनंद अपने ड्राइवर दिलीप राय के साथ जबलपुर से नरसिंहपुर जाने के लिए निकले. जब वे केदारपुर चरगवां से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान मोटर साइकल से आए नकाबपोश युवकों ने बुलेरो जीप चालक दिलीप राय पर लालमिर्च पाउडर झोंककर 50 लाख रुपए लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ड्राइवर दिलीप पिता कालूराम राय उम्र 45 वर्ष निवासी राम नगर बरगी कालोनी थाना कोतवाली नरसिंहपुर ने अपने भाई रितेश राय व दोस्त संजय अग्रवाल के साथ मिलकर लूट कराई थी. पुलिस ने दिलीप व संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लूट के 50 लाख रुपए बरामद कर लिए थे. वहीं फरार आरोपी रितेश राय को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. आज खबर मिली कि रितेश की राम नगर बरगी कालोनी नरसिंहपुर स्थित घर के पीछे रेलवे ट्रेक पर लाश पड़ी है. लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
अयोध्या में 11 से 20 मार्च तक चलने वाले शबरी भंडारे का सामान लेकर जबलपुर से ट्रक रवाना
जबलपुर में महादेव एप सट्टा कारोबार का खुलासा, पुलिस ने छग, बिहार, झारखंड़ के 11 आरोपी किए गिरफ्तार
Rail News- रानी कमलापति से दानापुर के मध्य जबलपुर, कटनी होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन