Rail News- रानी कमलापति से दानापुर के मध्य जबलपुर, कटनी होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

Rail News- रानी कमलापति से दानापुर के मध्य जबलपुर, कटनी होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :18:58:19 PM / Fri, Mar 8th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 

यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति से प्रस्थान कर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. 
होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च 2024 को रानी कमलापति से दोपहर 14.20 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 15.20 बजे, इटारसी 15.50 बजे, पिपरिया 17.10 बजे, नरसिंहपुर 18.33 बजे, जबलपुर 19.35 बजे, सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.20 बजे, मैहर 22.10 बजे, सतना 22.40 बजे अगले दिन प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे और 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 18.30 बजे, सतना 23.45 बजे, और अगले दिन मैहर 00.23 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे, जबलपुर 03.50 बजे, नरसिंहपुर 05.00 बजे, पिपरिया 06.10 बजे, नर्मदापुरम 07.53 बजे और 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में  04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकोमोनी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

रेलगाड़ी के हाल्ट-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर मिला स्टापेज

Rail News: दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का घंसौर एवं केवलारी स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा

सनातनी परम्परा के अनुरुप उमंग-उल्लास के साथ मनाया जाएगा समरसता होली महोत्सव..!

बिना टिकट यात्रियों की खैर नहीं, जबलपुर रेल मंडल ने नए वर्ष के दूसरे माह में पकड़े 50 हजार से अधिक अनियमित रेलयात्री

Rail News: होली त्यौहार के अवसर पर जबलपुर-दानापुर-जबलपुर के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर का इनामी बदमाश छोटू चौबे टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार, दोस्त अनिराज नायडू के हत्या के मामले में रहा फरार..!

अब जबलपुर को जाबालिपुरम के नाम से जाना जाए, एमआईसी की पहली बैठक में महापौर अन्नू ने लिए ऐतिहासिक फैसले..!