अयोध्या में 11 से 20 मार्च तक चलने वाले शबरी भंडारे का सामान लेकर जबलपुर से ट्रक रवाना

अयोध्या में 11 से 20 मार्च तक चलने वाले शबरी भंडारे का सामान लेकर जबलपुर से ट्रक रवाना

प्रेषित समय :21:23:53 PM / Sat, Mar 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जबलपुर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट द्वारा संचालित चलित प्रसादम सेवा के द्वारा 11 से 20 मार्च तक अयोध्या में शबरी भंडारा के नाम से भोजन वितरित किया जाएगा. आज सुबह संकीर्तन की धुन श्याम बैंड की विशेष प्रस्तुति के साथ जमुना सभागृह गोल बाजार से पूज्य संतो, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्य सामग्री लेकर दो ट्रक अयोध्या के लिए रवाना हुए.

इस मौके पर पूज्य नरसिंह दास महाराज, स्वामी अखिलेश्वरानंद, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी,  पगलानंद महाराज, कालीनंदजी महाराज,  मैत्री दीदी, पंडित रोहित दुबे, विकास महाराज, हीरा दीदी, निशा तिवारी, राष्ट्रीय सेवक संघ के  प्रांत प्रचारक बृजकांत, क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख  शिवराम समदडिय़ा,  भूपेंद्र, प्रचार प्रमुख विनोद,  राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी, उद्योगपति कैलाश गुप्ता, कर्मचारी नेता  योगेंद्र दुबे, अखिलेश जैन, दिनेश यादव, मुकेश राठौर, कैलाश बब्बा, योगेंद्र तिरपाटई, अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी, यतीश, रूपेश, संदीप,  पिंकी सहित राजनीतिक सामाजिक धार्मिक प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में पूजन अर्चन किया गया. गेट नंबर दो हनुमान जी में पूजन पाठ महाआरती का आयोजन किया गया. भगवान राम से अंकित भगवा ध्वज संतों ने दिखाकर दो ट्रक दो गाडिय़ां रवाना की है.

भंडारा में बनने वाली कच्ची सामग्री आटा, चावल, दाल, तेल घी, शक्कर, साबूदाना, मूंगफली एवं खाद्य सामग्री लेकर ट्रक एवं हलवाइयों की टीम रवाना हुई. अयोध्या मैं अवध विहार हनुमान गुफा रोड दीनबंधु आंख अस्पताल के पास परिक्रमा मार्ग वासुदेव घाट अयोध्या धाम में शबरी भंडारा 11 से 20 मार्च तक किया जाएगा. शबरी भंडारा में पूरी, सब्जी, कढ़ी, चावल, खिचड़ी, इडली, हलवा आदि पकवान बदल बदल कर बनवाए जाएंगे जो सुबह 8.00 बजे से रात्रि तक वितरित होंगे डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर जमुना प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, डॉक्टर सुधीर अग्रवाल सचिन अग्रवाल एडवोकेट व अग्रवाल परिवार सेवा धारी लोग उपस्थित थे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में दुखद घटना: पत्नी के यौन उत्पीडऩ से परेशान पति ने बेटे-बेटी के साथ किया सुसाइड

एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी

एमपी में 24 लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी, जबलपुर से आशीष दुबे, विदिशा से शिवराजसिंह लड़ेगें चुनाव

एमपी: छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने खेला इमोनल कार्ड, बोले मैं विदा होने तैयार हूं, खुद को थोपना नहीं चाहता हूं..!

एमपी के दमोह में टीचर की करतूत से टूटी छात्रा की शादी, 5 सालों से डरा-धमकाकर कर रहा था रेप