पलपल संवाददाता, श्योपुर. एमपी के श्योपुर स्थित कूनों नेशनल पार्क में एक बार फिर खुशखबरी आई है, यहां पर चीता गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है. इन शावकों के जन्म के बाद चीतों की संख्या 26 हो गई है.
इस मौके पर केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव ने लिखा कि हाईफाई कूनों में दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से लाई गई माता चीता गामिनी ने पांच वर्ष की उम्र में पांच शावकों को जन्म दिया है. इससे भारत में जन्मे शावकों की संख्या 13 हो गई है. यह भारतीय धरती पर चौथा चीता वंश है व दक्षिण अफ्रीका से लाया गया चीता का यह पहला वंश है. उन्होने सभी को बधाई दी है, खासतौर पर वन अधिकारियों, पशु चिकित्सकों, फील्ड स्टाफ टीम को, जिन्होने चीतों के लिए तनावमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया है. कूनो नेशनल पार्क में शावकों सहित चीतों की संख्या अब 26 हो गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में दुखद घटना: पत्नी के यौन उत्पीडऩ से परेशान पति ने बेटे-बेटी के साथ किया सुसाइड
एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी