एमपी में दुखद घटना: पत्नी के यौन उत्पीडऩ से परेशान पति ने बेटे-बेटी के साथ किया सुसाइड

एमपी में दुखद घटना: पत्नी के यौन उत्पीडऩ से परेशान पति ने बेटे-बेटी के साथ किया सुसाइड

प्रेषित समय :18:07:22 PM / Mon, Mar 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक बेटा-बेटी और उनके पिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोमवार सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो पेड़ पर लटके शव नजर आने पर पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को उतारकर पीएम के लिए भिजवाया गया.

घटना मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रूण्डी की बताई जा रही है. जिसमें पहले पिता ने अपने दोनों बच्चों को पेड़ से लटकाकर उन्हें फांसी लगा दी. फिर इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक ने सुसाइड का कारण गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी के साथ यौन उत्पीडऩ करना बताया है. जिसके कारण पूरा परिवार परेशान था.

दबंग व्यक्ति से था परेशान

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति गांव के एक दबंग व्यक्ति राजू बंजारा से परेशान था. उसने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि वह उसकी पत्नी का यौन उत्पीडऩ करता था. इस दौरान वह उसकी पत्नी के कपड़े भी फाड़ देता था और बेरहमी भी करता था. पिछले साल राजू बंजारा और मृतक की पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था. जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती थी. इस कारण परेशान होकर मृतक ने अपने बेटा बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाकर खुद भी सुसाइड कर लिया.

कंबल बेचता था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति कंबल और कालीन जैसी चीजें फेरी लगाकर बेचने का काम करता था. इससे जो आमदानी होती थी, उसी से अपना और परिवार का गुजारा चलाता था. लेकिन जब भी वह काम से बाहर जाता था, राजू बंजारा उसकी पत्नी का यौन उत्पीडऩ करता था. उसने उसे रोकने के सभी प्रयास कर लिए थे. लेकिन वह मान नहीं रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश राज्यसभा के 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, 4 भाजपा-1 सीट कांग्रेस को मिली

मध्यप्रदेश: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है झटका, विवेक तन्खा थाम सकते हैं BJP का दामन

मध्यप्रदेश में 13 फरवरी तक हो सकती है बारिश, जबलपुर, रीवा, सागर संभाग में गिरेगा पानी..!

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवराज के संकल्प पर लगाया ब्रेक, कहा राष्ट्र की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान नहीं हो सकता, खड़े होना जरुरी नहीं