नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जिसमें असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रत्याशी शामिल हैं. इस लिस्ट में तीन मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट भी दिया गया है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सांसद नकुलनाथ को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. कल नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी थी.
इन 43 उम्मीदवारों में से 13 ओबीसी वर्ग से हैं. वहीं, 10 प्रत्याशी एससी समाज और 9 प्रत्याशी एसटी समाज से हैं. कांग्रेस ने अपनी इस लिस्ट में एक मुस्लिम चेहरे को भी मैदान में उतारा है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें राहुल गांधी, शशि थरूर सहित 39 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. आज जारी की गई दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों में से 10 राजस्थान से हैं.
राजस्थान, मध्य प्रदेश में इन्हें मिला मौका
राजस्थान के चूरू से कांग्रेस ने राहुल कस्वा को टिकट दिया है. इसी तर्ज पर बीकानेर से गोविन्दराम मेघवाल, झूंझूनू से ब्रजेंद्र ओला, जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, चित्तौडग़ढ़ से उदयलाल आंजना, उदयपुर से ताराचंद मीणा के नामों की घोषणा की गई है. गुजरात के अहमदाबाद से रोहन गुप्ता को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, देवास से राजेंद्र मालवीय को टिकट दिया गया है. इसी तर्ज पर असम के जोरहाट से गौरव गोगोई को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में टिकट दिया है.
3 सीएम के बेटों को जगह
कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में तीन सीएम पुत्र को मौका दिया है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस ने टिकट दिया है. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी टिकट दिया गया है. साल 2001 से 2016 तक असम के सीएम रहे तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को भी कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में जगह दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली वालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 16 मार्च तक कोर्ट में पेश होने दिया आदेश
7 भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निलंबन रद्द, दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए गए थे
दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में छुपकर बीड़ी पी रहा था यात्री, पकड़ा गया
दिल्ली में सभी महिलाओं को मिलेंगे हजार रुपए, बजट में सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान