पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में लोकसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें एमपी के 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. घोषित की गई दस सीटों में 8 पर नए चेहरों को मौका दिया गया. वहीं छिंदवाड़ा व बैतूल से उम्मीदवार रिपीट किए गए है. इसके अलावा फूलसिंह बरैया सहित 3 विधायकों को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है.
सूत्रों की माने तो एमपी में कांग्रेस की पहली लिस्ट में नकुलनाथ को छिंदवाड़ा व रामू टेकाम को बैतूल से दोबारा टिकट दिया गया है. जिसमें नकुलनाथ चुनाव जीते थे, उन्होने छिंदवाड़ा में मंचो से पहले ही अपनी उम्मीदवारी का घोषणा कर दी थी. इसके अलावा पार्टी ने तीन विधायकों पर दांव खेला है, जिसमें कांग्रेस से ओमकार सिंह मरकाम, भिंड से फू लसिंह बरैया व सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है, तीनों वर्तमान में विधायक है. गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने सतना में भाजपा के दिग्गत नेता गणेशसिंह को हराया था, अब लोकसभा चुनाव में भी इन दोनों के बीच मुकाबला होगा. घोषित की गई दस सीटों में 7 तो आरक्षित है. भिंड, देवास व टीकमगढ़ एससी के लिए आरक्षित हैं. वहीं मंडला, खरगोन, धार व बैतूल एसटी के लिए रिजर्व हैं. छिंदवाड़ाए सीधी और सतना अनारक्षित हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द, यह है कारण
MP: जबलपुर, भोपाल, इंदौर सहित 6 शहरों में चलेगी 552 ई-बसें, कैबिनेट ने दी मंजूरी
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द, यह है कारण