अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडानी को पीछे छोड़ा, दुनिया के अरबपतियों में 12वें पायदान पर

अंबानी फिर बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडानी को पीछे छोड़ा, दुनिया के अरबपतियों में 12वें पायदान पर

प्रेषित समय :15:50:42 PM / Sun, Jan 7th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल भारतीय रईसों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति की रेस रोज नए मोड़ ले रही है. बीते शनिवार को शेयरों में आए उछाल से बढ़ी नेटवर्थ के चलते अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर इंसान बन गए थे, लेकिन बीते 24 घंटों में उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसके बाद एक बार फिर से ये ताज रिलायंस चेयरमैन के सिर सज गया है.

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से गौतम अडानी की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी. इसके चलते उनकी नेटवर्थ भी तेजी से बढ़ी और बीते शनिवार को ये बढ़कर 97.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी, यही नहीं इस आंकड़े के साथ गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रविवार को खबर लिखे जाने तक 3.09 अरब डॉलर (करीब 25000 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ और वे अमीरों की लिस्ट में दो पायदान नीचे आ गए.

गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटे में आई गिरावट पर गौर करें तो 3.09 अरब डॉलर की कमी के साथ उनकी नेटवर्थ घटकर 94.5 अरब डॉलर रह गई है. इसके चलते जहां मुकेश अंबानी उनसे दो पायदान ऊपर निकल गए हैं, तो वहीं फ्रैंन्कोइस बेटेकोर्ट मेयर्स नाम अरबपति भी उनसे आगे निकलकर 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस साल अब तक की कमाई के बारे में बात करें तो गौतम अडानी ने दूसरे तमाम अरबपतियों को काफी पीछे छोड़ते हुए 10.2 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है.

एक ओर जहां गौतम अडानी की नेटवर्थ में कमी आई है, तो वहीं दूसरी ओर रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की दौलत में इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 536 मिलियन डॉलर या करीब 4500 करोड़ रुपये बढ़ी है और इसके साथ ही ये बढ़कर 97.5 अरब डॉलर हो गई है. दौलत के इस आंकड़े के साथ ही वे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर अब 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि एशिया के सबसे अमीर इंसान का ताज भी फिर से उनके सिर सज गया है.

दोनों भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में फासले पर गौर करें तो इनकी नेटवर्थ में 3 अरब डॉलर का फासला है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर इंसान टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 219 अरब डॉलर है. वहीं अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति 170 अरब डॉलर है, जिसके साथ ये दूसरे पायदान पर हैं. बात करें दुनिया के तीसरे सबसे रईस इंसान की तो 167 अरब डॉलर के साथ इस कुर्सी पर फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट काबिज हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली: केजरीवाल सरकार का एलजी पर हमला, कहा- हमने कहा हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने कहा, पर वे नहीं हटा रहे

दिल्ली में शराब के बाद अब दवा घोटाला, भाजपा ने कहा ये ईमानदारी का नया किरदार है..!

OMG: दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, जूते में कोल्ड ड्रिंक डाल दोनों ने मजे से पी

केंद्र सरकार का निर्णय: पंजाब-दिल्ली के बाद अब गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी की नो एंट्री

MP : सीएम मोहन यादव दिल्ली पहुंचे, अमित शाह से मिले मोहन यादव, मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा