नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल हो गई हैं. इससे पहले पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी वह जल्द ही भाजपा में शामिल होगीं.
परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और वे पंजाब की शाही सीट पटियाला से 4 बार कांग्रेस की सांसद रहीं हैं. उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं आज भाजपा में शामिल हो रही हूं. पिछले 25 साल से मैने लोकतंत्र के लिए काम किया है आज समय आ गया है जो हमारे बच्चों का कल बेहतर बना सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं मोदी के काम और नीति को देख कर और विकसित भारत का जो कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रही हूं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चों और देश को सुरक्षित रखा सकते हैं. मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा व भाजपा का धन्यवाद करती हूं. गौरतलब है कि परनीत कौर पिछले 25 वर्षों से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही हैं. अब यह माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें पटियाला सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. गौरतलब है कि परनीत कौर के भाजपा में जाने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थीं. इसी बीच बीते दिनों उनकी बेटी जयइंद्र कौर ने बयान देकर साफ कर दिया था कि उनकी मां परनीत जल्द ही भाजपा में शामिल होगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपने बेटे रणइंद्र सिंह व बेटी जयइंद्र कौर के साथ सितंबर 2022 में भाजपा का दामन था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Kisan Andolan: आज देशभर में किसान रोकेंगे ट्रेन, पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में बढ़ाई गई सुरक्षा
पंजाब, हरियाणा में रविवार को 4 घंटे तक किसानों का रेल रोको आंदोलन, कई जगह रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज: यूपी-पंजाब में भी आंधी-पानी का अलर्ट