चैन्नई. तमिलनाडू में स्टालिन सरकार के मंत्री टीएम अनबरसन का एक वीडिया इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वे पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर रहे है. मंत्री अनबरसन कह रहे है कि मैने अभी शांति रखी हुई है क्योंकि मैं एक मंत्री हूं. मैं मंत्री न होता तो उसको पीएम मोदी को टुकड़ों में फाड़ देता.
मंत्री अनबरसन का यह बयान पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है. अनबरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. टीएम अनबरसन तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुआई वाली डीएमके-कांग्रेस गठबंधन सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं. वायरल वीडियो में अनबरसन कह रहे हैं कि हमारे कई प्रधानमंत्री हुए है. कोई ऐसे नहीं बोलता था. मोदी हमें मिटाने की बात करता है लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि डीएमके कोई सामान्य संगठन नहीं है. यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है. जिन लोगों ने डीएमके को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया. यह संगठन बना रहेगा ये बात दिमाग में रखना. मैं उससे अलग तरीके से निपटता. अभी मैं चुप हूंए क्योंकि मैं एक मंत्री हूं. अगर मैं मंत्री न होता तो उसके साथ दूसरा ही तरीका अपनाता. भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इंडी गठबंधन का एजेंडा इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता. उनका लक्ष्य सनातन धर्म और इसको मानने वालों का विनाश करना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्व आईएएस सुखबीर और ज्ञानेश कुमार बने चुनाव आयुक्त, पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले पैनल ने लगाई मुहर
छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने 36,968 करोड़ रुपये की रेल परियोजना की दी सौगात, सीएम साय ने जताया आभार
साबरमती आश्रम की सूरत बदलेगी, पीएम मोदी ने किया मास्टर प्लान का उद्घाटन, 1200 करोड़ से होगा विकास
पीएम मोदी ने किया पूर्वी और पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन, कहा- यह विकसित भारत का आइना