JABALPUR: केन्द्र सरकार कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सीजीएचएस व उसके संबंधित समस्याओं पर की गई चर्चा

JABALPUR: केन्द्र सरकार कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में सीजीएचएस व उसके संबंधित समस्याओं पर की गई चर्चा

प्रेषित समय :21:28:16 PM / Thu, Mar 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. केंद्रीय सरकार कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक  स्पोर्ट्स क्लब जबलपुर में आयोजित की गई . कमेटी के ट्रेजरार, कोऑर्डिनेटर तथा दूरदर्शन के पूर्व निदेशकए अविनाश दुर्गेए द्वारा विस्तार से सभी विषयों को कमेटी के समक्ष रखा गया जिस पर विस्तृत चर्चा की गई . इस मीटिंग में विशेष कर सीजीएचएस एवं उससे संबंधित सभी समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया.  जिस पर सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए.

कमेटी द्वारा सभी सीजीएचएस डिस्पेंसरी में एरिया वेलफेयर ऑफीसर नामित किए गए. जिसमें दूरदर्शन के पूर्व निदेशक अविनाश दुर्गे, आयकर अधिकारी स्टेनिं जेवियर एसीनियर पोस्ट मास्टर विपिन कुमार गुप्ता, जूनियर वर्क्स मैनेजर सुनील कुमार मिश्रा आदि शामिल है. बैठक में सीजीएचएस लाभार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज्यादा डिस्पेंसरी खोलने हेतु प्रस्ताव आया. तदनुसार कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स शांतम बोस द्वारा अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली को पत्र लिखकर अतिरिक्त चार  डिस्पेंसरी की मांग की गई है. साथ ही यह भी निवेदन किया गया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ को सीजीएचएस में स्थानांतरित किया जाए . ज्ञात रहे ऑर्डनेंस फैक्ट्री के निगमीकरण के बाद उनके सभी अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ को केंद्रीय अस्पतालों में समायोजित किया जाना है . कार्यक्रम का संचालन कमेटी के ट्रेजरार अविनाश दुर्गे द्वारा किया गया एवं मीटिंग के आयोजन में ईपीएफओ के रूप सिंह मरावी का सहयोग रहा . इस मीटिंग में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख शांतम बोस, प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स राकेश सहरावत पीएफ कमिश्नर, अविनाश दुर्गे पूर्व निदेशक दूरदर्शन, राजीव जैन, डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री, हेमंत पैकरा डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री, नवल श्रीवास्तव, पुखराज नैनीवाल रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस, अशोक कुमार डायरेक्टर माइंस सेफ्टी, सुबोध विश्वकर्मा सीनियर डीपीओ रेलवे, डॉ सुधांशु अतिरिक्त निदेशक सीजीएचएस, अनुपम शुक्ला प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय सी एमएम,  स्टेनी जेवियर एइनकम टैक्स अधिकारी एवं रूपसिंह मरावी एएनफोर्समेंट ऑफीसर ईपीएफओ आदि ने शिरकत की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य जबलपुर होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

जबलपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, कमलनाथ हो या नकुलनाथ कोई फर्क नहीं पड़ता है, हम एमपी में 29 सीटें जीतेगे..!

MP: जगदम्बा AMW ऑटोमोटिव्स की 5.32 करोड़ की प्रापर्टी ED ने कुर्क की, जबलपुर सहित पांच ठिकानों पर कार्रवाई

जबलपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ओएसओपी योजना, मदन महल में जन औषधि केंद्र का पीएम मोदी 12 मार्च को करेंगे उद्घाटन