पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के जगदम्बा AMW आटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड की 5 करोड़ 32 लाख रुपए की प्रापर्टी ED ने कुर्क कर ली है. ईडी ने जबलपुर, बांधवगढ़ उमरिया, रीवा, शहडोल व स्लीमनाबाद कटनी में में जमीन कृषि, वाणिज्यिक, वाहन शोरुम, डीलरशिव घर व कार सहित 55 सम्पत्तियां कुर्क की है.
सूत्रों के अनुसार जगदम्बा AMW ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय जबलपुर में है, इस कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह के खिलाफ बैंक लोन में फर्जीवाड़ा करने के संबंध में प्रकरण कर इसी साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. पुष्पेन्द्रसिंह ने जगदम्बा AMW ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए व कैनरा बैंक के पूर्व प्रबंधक कृष्ण दत्त दुबे ;अब दिवंगतद्ध और अन्य के साथ मिलकर 14.93 करोड़ रुपए अप्रैल 2015 व मार्च 2016 के बीच की धोखाधड़ी की. जाली व मनगढ़ंत दस्तावेजों के आधार पर 50 वाहन ऋ ण ट्रकों के लिए गलत तरीके से मंजूरी लेकर उसका वितरण किया. बैंक से लोन की रकम जगदम्बा AMW ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. लेकिन अधिकांश मामलों में डीलर ने ग्राहकों को वाहन वितरित नहीं किए, लोन खाते एनपीए बनने से बैंक को 14.93 करोड़ का नुकसान हुआ. ED की जांच में यह तथ्य सामने आए कि पुष्पेंद्र सिंह के निजी इस्तेमाल के लिए आरटीजीएस, नकद निकासी अन्य सावधि ऋणों के पुनर्भुगतान आदि के माध्यम से जगदंबा एएमडब्ल्यू ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों से ऋण काट लिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: बच्चों के सामने की पत्नी की हत्या, पुलिस के पहुंचते ही कुएं में कूदकर की आत्महत्या..!
एमपी: कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्मा, संख्या हुई 26