भोपाल. मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव (चीफ सैक्रेट्री)वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है. केंद्र सरकार से जारी आदेश के मुताबिक एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक एक्सटेंशन दिया गया है. वीरा राणा अब अगले 6 महीने तक यानी 30 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश की मुख्य सचिव बनी रहेंगी.
उनका इसी महीने 31 मार्च को रिटायरमेंट होना था. जिसके बाद डॉ. मोहन यादव सरकार ने उनके एक्सटेंशन के लिए फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के एक दिन पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर आदेश जारी कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाशिवरात्रि पर उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द, यह है कारण
एमपी हाईकोर्ट: भोपाल गैस कांड के फैसले पर रोक, पुनर्विचार याचिका के आवेदन पर हुई सुनवाई