छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को होगा मतदान, 11 सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को होगा मतदान, 11 सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग

प्रेषित समय :18:50:41 PM / Sat, Mar 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा. वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को एक सीट, 26 अप्रैल को 3 सीट और 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी. वहीं प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं.

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें

प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटें हैं. इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 01 सीट आरक्षित है. प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. वोटर्स की बात करें तो विधानसभा चुनाव के बाद इनकी संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 की बढ़ोतरी हुई है. इनमें 18 से 19 वर्ष के 5 लाख 77 हजार 184 मतदाता हैं.

2019 लोकसभा चुनाव में पड़े 71.49 प्रतिशत वोट

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था. प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

छत्तीसगढ़ में भारत पेट्रोलियम 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी, सीएम साय ने बताया क्या है प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने 24 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 13 हजार करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने 36,968 करोड़ रुपये की रेल परियोजना की दी सौगात, सीएम साय ने जताया आभार