लोकसभा चुनाव में अनुबंधित और अंशकालिक कर्मचारी की नहीं लगेगी ड्यूटी, 100 मिनट में होगा शिकायत का समाधान

लोकसभा चुनाव में अनुबंधित और अंशकालिक कर्मचारी की नहीं लगेगी ड्यूटी, 100 मिनट में होगा शिकायत का समाधान

प्रेषित समय :15:55:42 PM / Sat, Mar 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया में अनुबंधित और अंशकालिक कर्मचारी की चुनाव डयूटी नहीं लगाई जाएगी. सी विजिल पर शिकायत का समाधान 100 मिनट के भीतर होगा. दो लाख 18 हजार से अधिक मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक है. इसके अलावा चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति अपने घर से मतदान कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि पांच से छह लाख ऐसे वोटरों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये गये हैं जो एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं. 2100 पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है ताकि बाद में कोई यह नहीं कहे कि हमें नहीं बताया गया. जिलाधिकारियों ने हर जिले में राजनीतिक दलों के साथ बैठकें की हैं. उनकी आपत्तियों का निराकरण किया गया है. सीईसी ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं, लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, शेफाली ने खेली 71 रन की पारी

दिल्ली के CM केजरीवाल के घर बाहर हिंदू शरणार्थियों का प्रदर्शन, कहा था शरणार्थी आए तो लूट, चोरियां बढ़ेगी

दिल्ली ने गुजरात को हराकर लगातार दूसरे सीजन फाइनल में बनाई जगह

दिल्ली में किसानों की महापंचायत, जुटेंगे हजारों किसान, ट्रेफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी