पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कालोनी में राजकुमार विश्वकर्मा व उनके बेटे तनिष्क की हत्या के मामले में फरार संदेही मुकुल सिंह व नाबालिग बेटी की अंतिम लोकेशन कटनी में मिली है. इसके बाद पुलिस की एक टीम कटनी के लिए रवाना हो गई है. वहीं पुलिस की अन्य टीमें संदेही आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिविल लाइन स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष व उनके बेटे तनिष्क की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद तनिष्क का शव फ्रिज के अंदर बंद कर दिया. शाम 4 बजे के लगभग पुलिस को गढ़ा से आए रिश्तेदारों ने इस तरह की घटना होने की जानकारी दी. देखते ही देखते एसपी से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सारा मामला सामने आ गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोपहर करीब 12.30 बजे के लगभग मुकुल एक्टिवा से बाहर जाते दिखाई दिया, इसके कुछ देर बाद ही मृतक की नाबालिग बेटी भी घर से निकलते दिखाई दी है. जिससे संदेह है कि नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी मुकुलसिंह के साथ मिलकर पिता व भाई की हत्या की इसके बाद दोनों फरार हो गए. इधर पुलिस की चार टीमें तलाश में जुट गई. खबर मिली कि फरार संदेही मुकुल व नाबालिग बेटी का अंतिम लोकेशन कटनी में मिला है. इसके बाद पुलिस की एक टीम कटनी के लिए रवाना हो गई है.
मदनमहल रेलवे स्टेशन पर खड़ी की एक्टिवा-
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मुकुल सिंह लाल रंग की एक्टिवा में बैठकर कालोनी से बाहर निकला, इसके कुछ देर बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी कालोनी से पैदल बाहर निकली है. आगे जाकर दोनों एक्टिवा से रेलवे स्टेशन, रसल चौक, शास्त्री ब्रिज होते हुए मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर एक्टिवा खड़ी करके आटो से आईएसबीटी बस स्टेंड पहुंचे. जहां से बस में बैठकर कटनी के लिए रवाना हो गए. संदेहियों की लोकेशन कटनी में मिली है.
देर रात ही कर दी गई थी हत्या-
मेडिकल अस्पताल में तीन डाक्टरों की टीम ने राजकुमार व उनके बेटे तनिष्क का पोस्टमार्टम किया. जिसमें यह उल्लेख है कि किसी भारी वस्तु व धारदार हथियार से हत्या की गई है. सिर व गर्दन में फे्रक्चर मिले है. हत्या के बाद लाश को पालिथीन से बांध दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि राजकुमार व उनके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क की हत्या देर रात ही कर दी गई थी. दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को जब पुलिस पहुंची तो दोनों के शव कुछ अकड़ चुके थे.
वायस मैसेज से चचेरी बहन को भेजी सूचना-
मृतक राजकुमार की नाबालिग बेटी ने शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे के लगभग भोपाल में रहकर पढाई कर रही चचेरी बहन मुस्कान को वॉयस मैसेज भेजकर खबर दी कि मुस्कान तुम जल्दी जबलपुर आ जाओ. मुकुल ने पापा व तनिष्क की हत्या कर दी है. मुस्कान ने दोपहर करीब 12 बजे मैसेज देखकर सुना तो घबरा गई. उसने यह बात पिपरिया में अपने पिता बाबू विश्वकर्मा को बताई. बाबू के कहने पर गढ़ा क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए, देखा तो घर के बाहर दरवाजा पर ताला लगा था. इसके बाद आरपीएफ व सिविल लाइन पुलिस को खबर दी गई.
सीढ़ी लगाकर पहुंची पुलिस-
दरवाजा में ताला लगा होने के बाद पुलिस कर्मी सीढ़ी लगाकर खिड़की के पास पहुंचे. झांककर देखा तो स्तब्ध रह गए, पलंग पर खून से लथपथ हालत में राजकुमार विश्वकर्मा मृत हालत में पड़े है. इसके बाद पुलिस अधिकारी दरवाजा खोलकर अंदर आए.
पीएम के बाद परिजनों को सौंपे शव-
मेडिकल अस्पताल में तीन डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद राजकुमार विश्वकर्मा व तनिष्क के शव को रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. शवों को लेकर रिश्तेदार पिपरिया जिला नर्मदापुरम के लिए रवाना हो गए है. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस घटनाक्रम के बाद मिलेनियम कालोनी में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है.
पड़ोस में ही रहता था संदेही युवक-
पुलिस अधिकारियों को जांच में पता चला कि संदेही मुकुल सिंह उम्र 20 वर्ष के पिता आरपी सिंह रेलवे कंट्रोलर है, दोनों परिवार पास वाली बिल्डिंग में ही रहते थे. प्राइवेट कालेज से बीएससी फस्र्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे के बारे में आरपीसिंह को शाम को घर पहुंचने पर पता चला कि वह घर से कहीं चला गया है.
योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है-
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि नाबालिगा ने इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा दी है, पड़ोसी होने के चलते दोनों में दोस्ती हो गई, एक दूसरे के घर पर आना जाना होने लगा. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. नाबालिगा के पिता को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होने समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी. मई 2023 में पत्नी की मौत के बाद राजकुमार ने दोनों बच्चों को पिपरिया में छोड़ दिया था. नौकरी में बिजी रहने के कारण जबलपुर कम समय के लिए ही लाता था.
वैसे पिता ही दूध लेते थे, लेकिन शुक्रवार को सुबह बेटी आई-
पुलिस अधिकारियों को जांच के दौरान यह जानकारी लगी कि राजकुमार हफ्ते में दो दिन दूध लेते थे, वे दूध वाले युवक दीपक को मैसेज कर देते थे. दीपक ने पुलिस को बताया कि राजकुमार स्वयं ही दूध लेने आते थे, लेकिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे बेटी दूध लेने आई थी. जिससे पुलिस को और शक हो गया कि राजकुमार की हत्या 14 मार्च की रात में ही की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की रेलवे कालोनी में घर के अंदर पिता-पुत्र का मर्डर, 14 साल की बेटी लापता, हड़कम्प
ब्रेकिंग: जबलपुर की मिलेनियम रेलवे कालोनी में ट्रिपल मर्डर, पति, पत्नी व बेटी की हत्या, हड़कम्प
जबलपुर में वाहनों का फर्जीवाड़ा, 40 से ज्यादा गाडिय़ां किराए पर लीं, वाहन लेकर ट्रैवल्स संचालक चम्पत
LTT-बनारस के मध्य जबलपुर, कटनी होकर चलेगी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के मध्य जबलपुर होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन