होशियारपुर. पंजाब के होशियारपुर में पुलिस की सीआईए टीम छापामारी करने गई थी. टीम को सूचना मिली थी कि जिले के मुकेरिया गांव में राणा मंसूरपुर नाम के शख्स के पास अवैध हथियार है. टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची तो अचानक अपराधियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई.
पंजाब पुलिस की टीम को सूचना मिली थी की होशियारपुर के मुकेरिया गांव एक शख्स के पास अवैध हथियारों का जखीरा है. ऐसे में पुलिस ने एक टीम बनाई और फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. टीम को पक्की जानकारी मिलने पर वह आरोपी राणा मंसूरपुर नाम के शख्स को गिरफ्तार करने लिए छापामारी करने पहुंची थी.
अपराधियों को लग गई भनक
पुलिस और सीआईए टीम के गांव में छापेमारी के लिए आने की भनक अपराधियों को लग गई थी. ऐसे में वे चौकन्ना हो गए थे. पुलिस टीम के आरोपी के घर के करीब आते ही अपराधियों की तरफ से अचानक फायर झोंक दिया गया. अपराधियों ने एक के बाद एक साथ कई राउंड फायर कर दिए.
सीआईए के जवान को लगी गोली
अचानक हुए फायर में सीआईए के एक जवान को गोली लग गई. जवाब में पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. खून से लथपथ सीआईए कर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल गांव में टीम की छापेमारी चल रही है. अपराधी को घेरने की कोशिश में पुलिस की टीम लगी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब विधानसभा में किसान आंदोलन पर भारी हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच नारे लगाने लगे कांग्रेसी
पंजाब में एनआईए की बड़ी कार्रवाई : आप के ब्लाक प्रधान समेत पांच जगहों पर की छापामारी
पंजाब: भगवंत मान सरकार ने आंदोलन में मारे गए किसान शुभकरण के परिजनों को देंगे 1 करोड़
पंजाब: नवजोतसिंह सिद्धू की हो सकती है भाजपा में वापिसी, गुरदासपुर से युवराज के चुनाव की संभावना