नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के पाटूकलां में नाच-गाना करते जा रहे श्याम भक्तों पर बुधवार सुबह मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. इसमें 100 से अधिक भक्तजन घायल हो गए. वहीं एक साल के बच्चे की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया है. घटना मेवड़ा से पादूकलां के बीच की है. पादूकलां चिकित्सा प्रभारी डॉ. सीताराम डारा ने जानकारी में बताया कि 70 से 80 लोगों को मधुमक्खियों के काटने पर उनका उपचार किया गया. इसमें एक साल के बच्चे की हालत गंभीर होने पर अजमेर रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार मेवड़ा गांव से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पादूकलां खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए रवाना हुए. मेवड़ा गांव व पादूकलां के बीच प्याऊ के पास एक पेड़ से मधुमक्खियों का छत्ता टूट कर श्रद्धालुओं पर गिर गया था. इसके बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर पादूकलां पुलिस स्टाफ व रियांबड़ी बीसीएमओ डॉक्टर चेनाराम चौधरी भी अस्पताल पहुंच घायलों के हाल चाल जाने और चिकित्सा स्टाफ से घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: पेपर लीक माफिया बाबूलाल कटारा की संपत्तियां ईडी ने की जब्त, और लोग राडार पर
राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, युद्धाभ्यास में पहुंचने की थी सूचना
राजस्थान में पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर भाग गई फर्जी कंपनी, 70 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े लोग
राजस्थान: राज्य में 48 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आज ही फुल करवा लें टंकी, यह है कारण