राजस्थान: राज्य में 48 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आज ही फुल करवा लें टंकी, यह है कारण

राजस्थान: राज्य में 48 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आज ही फुल करवा लें टंकी, यह है कारण

प्रेषित समय :17:42:22 PM / Sat, Mar 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जयपुर. राजस्थान के हजारों पेट्रोल डीजल पंप मालिक पिछले 7 साल से सरकार से पेट्रोल डीजल पर कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 7 साल में कई बार स्ट्राइक की गई है और सरकार ने जल्द ही एक्शन लेने का वादा करके यह स्ट्राइक खत्म भी करवा दी है. गहलोत सरकार में भी करीब 6 से 7 बार पेट्रोल डीजल संचालकों ने स्ट्राइक की थी. अब भजनलाल सरकार के आने के बाद यह स्ट्राइक एक बार फिर से शुरू हो रही है.

कमीशन नहीं बढ़ा तो बढ़ेगी स्ट्राइक

पंप मालिकों का कहना है इस बार आश्वासन से काम नहीं चलेगा. अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर कमीशन नहीं बढ़ाती है तो पेट्रोल और डीजल स्टेशन बंद कर दिए जाएंगे. राजस्थान पेट्रोल डीजल संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है रविवार 10 मार्च की सुबह 6.00 बजे से हम स्ट्राइक पर जा रहे हैं. सरकार काफी समय से वेट कटौती की बात कर रही है. लेकिन न तो वेट कम किया जा रहा है और न ही पेट्रोल डीजल पर कमीशन पर बढ़ाया जा रहा है. 7 साल में पेट्रोल डीजल की कीमतें काफी कम हो चुकी है, वर्तमान में भी कीमतें काफी कम है.

यहां सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल

पेट्रोल डीजल संगठन अध्यक्ष राजेंद्र भाटी ने कहा कि राजस्थान में पूरे देश के किसी भी राज्य से सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है. पंप मालिक घाटे पर काम कर रहे हैं, इसी आस में की जल्द ही मुनाफा होना शुरू होगा. राजस्थान में करीब 5800 से ज्यादा पेट्रोल डीजल स्टेशन है, जिनमें 4000 से भी ज्यादा पेट्रोल डीजल स्टेशन बंद रहने वाले है. राजस्थान में पेट्रोल 113 रुपए लीटर से भी ज्यादा है और डीजल 98 रुपए लीटर से भी ज्यादा है. भाटी ने कहा पिछले साल तक जब गहलोत सरकार थी तो हम विरोध करते. साथ में भाजपा नेता भी वेट कम करने की मांग करते थे, लेकिन अब सरकार बदल गई है. भाजपा की सरकार आ गई है, उसके बावजूद भी हमें परेशानी हो रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#राजस्थान ब्राह्मण महासभा के महासम्मेलन में समाज हितार्थ कार्यों का संकल्प लिया

#LokSabhaElections2024 महेंद्र मालवीया के कांग्रेस से जाने से दक्षिण राजस्थान में बीजेपी को बड़ा फायदा होगा!

#राजस्थान ब्राह्मण महासभा का प्रदेश महासम्मेलन 3 मार्च रविवार को जयपुर में

राजस्थान में बिगड़ा मौसम, बिजली गिरने से पति-पत्नी सहित 5 की मौत, कई घायल

राजस्थान का अय्याश डॉक्टर जिसने महिला मरीज को दिया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर 7 बार किया रेप