JABALPUR: दो घंटे में दो हत्याएं, घमापुर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पनागर में महिला की लाश मिली

JABALPUR: दो घंटे में दो हत्याएं, घमापुर में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पनागर में महिला की लाश मिली

प्रेषित समय :16:42:03 PM / Wed, Mar 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर अपराधिक वारदातें चरम पर है. पनागर में एक महिला की घर में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं करियापाथर घमापुर में एक युवक जय वंशकार की मामूली विवाद पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. दो घंटे में हत्या की दो वारदातों से शहर में सनसनी फैल गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पनागर के गुरुनानक वार्ड में वाली महिला अलका उम्र 40 वर्ष के पति की करीब 6 साल पहले मौत हो चुकी थी. इसके बाद से वह अपना परिवार का भरण पोषण करने के लिए सिलाई करती रही. बीती शाम अलका घर में अकेली रही, इस दौरान अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, देखा तो महिला अलका खून से लथपथ हालत मेंं पड़ी है. महिला के सिर में गंभीर चोट के निशान है, गले में इनर बंधा है. इसी तरह घमापुर के करिया पाथर क्षेत्र में रहने वाला जय वंशकार बीती रात 9 बजे के लगभग घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला. जब वह बाहर घूम रहा था, इस दोरान पड़ोसी आकाश कुशवाहा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

विवाद इतना बढ़ा कि आकाश के दोस्त आ गए, सभी ने जय के साथ जमकर मारपीट की. जय ने विरोध किया तो चाकू  निकालकर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे जय की मौके पर ही मौत हो गई. जय वंशकार पर हमला होते देख आसपास के लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए. जिन्होने देखा तो चीख पुकार मच गई, उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का बिगड़ा मौसम, मुलताई-छिंदवाड़ा में तेज बारिश, ओले गिरे, जबलपुर सहित 13 जिलों में अलर्ट

कांग्रेस को एमपी में फिर लगा झटका, कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर सहित कई नेता बीजेपी में शामिल

एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों मे होगा चुनाव, पहले चरण 19 अप्रेल को जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 6 जिलों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एमपी में बीजेपी को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी

एमपी की चीफ सैक्रेट्री के पद पर वीरा राणा बनी रहेंगी, 6 महीने का सर्विस एक्सटेंशन मिला