जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा समयपालनता सुनिश्चित करने हेतु जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एवं भोपाल-हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों का दिनांक 01 अप्रैल 2024 से सिंगरौली स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.
1- गाडी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 05.00 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे आगमन व 05.05 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 06.20 बजे आगमन व 06.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 06.15 बजे आगमन व 06.25 बजे प्रस्थान करेगी.
2- गाडी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 21.40 बजे आगमन व 21.50 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 21.40 बजे आगमन व 21.45 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का सिंगरौली स्टेशन पर निर्धारित समय 04.52 बजे आगमन व 05.02 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 04.52 बजे आगमन व 04.57 बजे प्रस्थान करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारतीय रेलवे ने शुरू की क्यूआर कोड के माध्यम से प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा
जबलपुर: खतरे का सायरन बजा, दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना, कहां हुई, रेलवे नहीं बता रहा
जबलपुर की रेलवे कालोनी में घर के अंदर पिता-पुत्र का मर्डर, 14 साल की बेटी लापता, हड़कम्प
ब्रेकिंग: जबलपुर की मिलेनियम रेलवे कालोनी में ट्रिपल मर्डर, पति, पत्नी व बेटी की हत्या, हड़कम्प
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने बदला अहमदनगर जिले का नाम, मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम भी हुए चेंज