कटनी का निवार क्षेत्र जुआंडियों का सुरक्षित स्थान, दूर-दराज से आते हैं जुआंड़ी, देखें वीडियो

कटनी का निवार क्षेत्र जुआंडियों का सुरक्षित स्थान, दूर-दराज से आते हैं जुआंड़ी, देखें वीडियो

प्रेषित समय :20:38:52 PM / Sat, Mar 23rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी जिले का निवार क्षेत्र जुआंडिय़ों के लिए इन दिनों सबसे सुरक्षित माना जा रहा है. यहां पर जगह जगह संचालित हो रहे जुआंफड़ों पर कटनी के अलावा आसपास क्षेत्रों से जुआंडिय़ों को जुआं खेलने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. चर्चाओं में तो यह बात भी सामने आ रही है कि यह सबकुछ संरक्षण में चल रहा है. जिसकी जानकारी अधिकारियों तक है लेकिन उन्होने भी आंखे बंद कर ली है या फिर अनभिज्ञ बने हुए है. जुआंफड़ा का एक वीडियों भी सामने आया है, जिसकी पलपल इंडिया पुष्ठि नहीं करता है.

चर्चाओं में यह बात सामने आई कि इन दिनों कटनी जिला अपराधियों का सुरक्षित गढ़ माना जा रहा है, जहां पर दिन-दहाड़े लूट जैसी संगीन वारदातें हो रही है. अवैध कारोबार चरम पर है, तस्करों द्वारा कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है. यहां तक कि जुआंफड़ों को संचालित करने की खुली छूट दी गई है. हाल ही में कटनी जिले का निवार क्षेत्र जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. निवार के जंगलों से लेकर खेतों को जुआंडिय़ों ने अपना गढ़ बना लिया है, जहां पर खुलेआम जुआंफड़ संचालित हो रहे है. चर्चाओं में यह भी सामने आई है कि यह सबकुछ परमिशन पर चल रहा है, जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है. कई बार लोगों ने इन जुआंफड़ों की शिकायत भी की है लेकिन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे एक बात तो साफ है कि कहीं न कहीं जुआंडिय़ों को संरक्षण प्राप्त है. वहीं दूसरी ओर कटनी में दो अधिकारी भी इन दिनों खासे चर्चाओं में है, जिनके बारे में यही कहा जा रहा है कि सबकुछ दोनों अधिकारियों की सांठगांठ से संचालित हो रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि इतना सबकुछ होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को खबर तक नहीं हो रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया

सुप्रीम कोर्ट का एमपी में लोकायुक्त की नियुक्ति पर निर्देश, परामर्श प्रक्रिया के लिए तय करें गाइडलाइन

जबलपुर: एमपी के पूर्व मंत्री घनघोरिया का केंद्र पर हमला, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही है. प्रतिकार का मिलेगा प्रतिफल

एमपी: पूर्व मंत्री बिसेन को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि केस में सुनवाई पर नहीं लगेगी रोक

एमपी का बिगड़ा मौसम, मुलताई-छिंदवाड़ा में तेज बारिश, ओले गिरे, जबलपुर सहित 13 जिलों में अलर्ट