पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा का बेटा अंकित मिश्रा अपने कटंगा स्थित आवास की तीसरी मंजिल से गिर गया, हादसे में अंकित के सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई. जिसे निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर हालत को देखते हुए एयर एम्बुलेंस से मेदांता हास्पिटल दिल्ली शिफ्ट किया गया. अंकित की हालत अभी भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रो के अनुसार होली की रात 12 बजे के लगभग अंकित तीसरी मंजिल स्थित छत पर रहे, इस दौरान उनका पैर फिसला और वे गिर गए. हादसे में अंकित के सिर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें आई, अंकित को देख लोगों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन घायल अंकित को निजी अस्पताल पहुंचाया गया. अंकित के छत से गिरने की खबर मिलते ही शहर के कई नेता व जनप्रतिनिधि पहुंच गए. वहीं अंकित की हालत को देखते हुए एम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता हास्पिटल में भरती कराया गया है, जहां पर अंकित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने मामले की जांच शुरु कर दी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया तो छत से गिरने के कारण चोट आना प्रतीत होता है. जांच के बाद पता चल पाएगा हादसा किन कारणों से हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ
एमपी: कांग्रेस ने 9 जिला अध्यक्ष नियुक्त किए, जबलपुर शहर की जिम्मेदारी सौरभ नाटी शर्मा को मिली..!
जबलपुर आ रही गोदान एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलीं 2 बोगियां, यात्रियों में मची अफरातफरी
जबलपुर का नाटक "पेट पूजा परम पूजा" ने प्रथम स्थान अर्जित किया