नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ

नरसिंहपुर से जबलपुर आये व्यापारी से रेलवे स्टेशन पर 5 लाख रुपए बरामद, आरपीएफ कर रही पूछताछ

प्रेषित समय :15:59:18 PM / Sun, Mar 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक युवक से 5 लाख रुपए बरामद किए हैं. दरअसल यह कार्रवाई पुलिस ने देर रात की है. जहां युवक को हिरासत में लिया गया है.

आरपीएफ के मुताबिक ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक शख्स से 5 लाख रुपए बरामद किया गया हैं. जब युवक से पैसे के बारे में जानकारी मांगी गई, तब वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद 5 लाख रुपए कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल युवक पैसों के साथ पकड़ा गया था. जो ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था. इसी दौरान जबलपुर में चेकिंग के दौरान के दौरान आरपीएफ संदिग्ध परिस्थितियों में पूछताछ की. तब वह पैसों को लेकर कोई भी हिसाब किताब नहीं दे पाया. बताया जा रहा है कि मुकेश चंद जैन नरसिंहपुर का रहने वाला है और किसी को पैसे देने के लिए जबलपुर आया हुआ था. मुकेश जैन खुद को व्यापारी बता रहा है, लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि पैसा कहां से लाया था और किसको देना था. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल न्यूज: सिंगरौली स्टेशन शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

कोटा: डीएस वेलफेयर सोसायटी ने 90 लड़कियों को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

राजस्थान: ट्रेन की चपेट में आए 2 सिक्योरिटी गार्ड, मौत, कंपनी में 4 दिन पहले जॉइन की थी जॉब, धरना

Rail News- रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन