JABALPUR: होली के दिन हादसा, गौ-बच्छ घाट में किशोर की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाने आया था

JABALPUR: होली के दिन हादसा, गौ-बच्छ घाट में किशोर की डूबने से मौत, दोस्तों के साथ नहाने आया था

प्रेषित समय :17:14:19 PM / Tue, Mar 26th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भेड़ाघाट के समीप गौ-बच्छ घाट पर होली के दिन चीख पुकार मच गई. जब दोस्तों के नहाने आए किशोर ऋषि की गहराई में जाकर डूबने से मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तलाश कर शव को बाहर निकाला. होली के दिन हुए हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाला ऋषि केशरवानी धुरेड़ी के दिन रंग-गुलाल खेलने के बाद दोस्तों के साथ भेड़ाघाट क्षेत्र के समीप गौ-बच्छ घाट पर नहाने के लिए पहुंचा. जहां पर सभी दोस्त पानी में मस्ती करते हुए नहाने रहे थे. इस दौरान ऋषि गहराई में जाकर डूबने लगा. दोस्तों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास नहा रहे लोग पहुंच गए, जिन्होने ऋषि को बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय गोताखोर दल की मदद से तलाश कराई और कुछ देर बाद ऋषि को बाहर निकाल लिया गया लेकिन उस वक्त ऋषि की मौत हो चुकी थी. हादसे की खबर से क्षेत्र में मातम छा गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं पुलिस मामले में दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव

22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया

सुप्रीम कोर्ट का एमपी में लोकायुक्त की नियुक्ति पर निर्देश, परामर्श प्रक्रिया के लिए तय करें गाइडलाइन

जबलपुर: एमपी के पूर्व मंत्री घनघोरिया का केंद्र पर हमला, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही है. प्रतिकार का मिलेगा प्रतिफल