Rail News- कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन

Rail News- कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन

प्रेषित समय :18:48:24 PM / Wed, Mar 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

 जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य 13-13  ट्रिप साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त फेरों का संचालन किया जायेगा. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी.
    गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनाँक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रति शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 15:25 बजे प्रस्थान कर, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे, अगले दिन 03:25 बजे इटारसी पहुँचकर और दोपहर 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रति शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 02.55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे और दोपहर 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी.

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल एवं इगतपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 24 कोच रहेंगे.   

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News- रानी कमलापति से दानापुर के मध्य जबलपुर, कटनी होकर चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

Rail News: गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर मिला स्टापेज

Rail News: दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का घंसौर एवं केवलारी स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा