Rail News: गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर मिला स्टापेज

Rail News: गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर मिला स्टापेज

प्रेषित समय :19:07:10 PM / Sat, Jan 13th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर एवं इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस का बेलखेड़ा स्टेशन पर आगामी छह माह के लिए प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया.

1) गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया. जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12187 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20:33/20:34 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ दिनांक 15 जनवरी 2024 से श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12188 का श्रीधाम स्टेशन में आगमन/प्रस्थान भोर 04.04/04.05 बजे रहेगा.

2) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया. इटारसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11271 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सायं 18.56/18.48 बजे रहेगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल दिनांक 14 जनवरी 2024 से बेलखेड़ा स्टेशन पर ठहराव प्रारम्भ किया. भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11272 का बेलखेड़ा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान सुबह 08.16/08.18 बजे रहेगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे क्रेडिट सोसायटी ने जबलपुर केंद्रीय अस्पताल को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात, का. गालव ने कहा- मरीजों को होगी सुविधा

रेल न्यूज: जबलपुर से बांद्रा तथा कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि में रेल प्रशासन द्वारा वृद्धि

Rail News : अनूपपुर स्टेशन में मेगा ब्लाक, बिलासपुर जाने वाली कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर की यह गाडिय़ां प्रभावित

जबलपुर: घर में बंधी गाय पर तेंदुए ने किया हमला, दहशत में ग्रामीणजन

रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन 9 जनवरी को जबलपुर आ रही, पमरे प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, मीटिंग्स का दौर जारी