जबलपुर: भतीजे ने की चाची की हत्या, बुरी नियत रखता था आरोपी

जबलपुर: भतीजे ने की चाची की हत्या, बुरी नियत रखता था आरोपी

प्रेषित समय :20:24:53 PM / Thu, Mar 28th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के पनागर स्थित गुरुनानक वार्ड में महिला अलका की हत्या के मामले में आरोपी भतीजे हर्ष केशरवानी को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष अपनी चाची पर बुरी नियत रखता था, घटना वाले दिन भी अलका का हर्ष से विवाद हुआ. विवाद के बढ़ते ही आरोपी भतीजे हर्ष ने भारी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या कर दी. गौरतलब है कि घटना के बाद से ही आरोपी  आसपास घूमते हुए पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखा था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुनानक वार्ड में रहने वाली महिला अलका के पति की करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद से अलका रहकर सिलाई का काम करके भरण पोषण करती रही. वहीं पड़ोस में रहने वाला भतीजा हर्ष केशरवानी अपनी चाची अलका के घर आता-जाता रहा. कई बार तो वह बिना बुलाए ही घर पहुंच जाता. यहां तक कि हर्ष अपनी चाची को नहाते हुए देखता रहा, जिसपर चाची अलका ने हर्ष को फटकार भी लगाई थी. 19 मार्च को हर्ष उस वक्त घर के अंदर पहुंच गया, जब महिला नहा रही थी. महिला ने हर्ष को देखते ही चिल्लाना शुरु कर दिया. इसके बाद उसने हर्ष को डांटते हुए कहा कि अब ये हरकत के बारे में माता-पिता व पड़ोसियों को बताना पड़ेगा. इतना सुनते ही हर्ष आगबबूला हो गया और उसने लाठी उठाकर चाची के सिर पर मार दी.  सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरु की तो हर्ष पर संदेह हुआ. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने की संभावना, 14 सीटों पर नाम तय, इंदौर से अक्षय बम, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव

22 मार्च विश्व जल दिवस विशेष: रिलायंस फाउंडेशन ने एमपी में जल समृद्ध कृषि समुदाय बनने में सहयोग किया

सुप्रीम कोर्ट का एमपी में लोकायुक्त की नियुक्ति पर निर्देश, परामर्श प्रक्रिया के लिए तय करें गाइडलाइन

जबलपुर: एमपी के पूर्व मंत्री घनघोरिया का केंद्र पर हमला, कहा- ईडी और सीबीआई से डरा रही है. प्रतिकार का मिलेगा प्रतिफल