जम्मू-श्रीनगर एनएच में बड़ा हादसा: रामबन में एसयूवी खाई में गिरी, 10 की मौत पीएम मोदी ने जताया दुख

जम्मू-श्रीनगर एनएच में बड़ा हादसा: रामबन में एसयूवी खाई में गिरी, 10 की मौत पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रेषित समय :15:28:28 PM / Fri, Mar 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार 29 मार्च को एक एसयूवी फिसलकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के यात्रियों से भरी एक कैब रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा के पास चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के चलते गहरी खाई में गिर गई. दुर्घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए हादसे पर दुख जताया है. साथ ही घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा पीएमएनआरएफ से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 की मदद दी जाएगी.

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2024, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 186 रन का टारगेट दिया, ऋषभ पंत का 100वां मैच

बिहार : लोकसभा सीट बंटवारे पर महागठबंधन के बीच बनी बात, दिल्ली में बैठक के बाद अंतिम फैसला

IPL 2024: पंजाब ने दिल्ली को हराया, 175 रन का टारगेट अंतिम ओवर में हासिल किया

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी और निचली कोर्ट के रिमांड को हाईकोर्ट में चुनौती

दिल्ली : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी, मंत्री आतिशी, हरजोत बैंस हिरासत में