भोपाल. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है. एमपी में सपा की एकमात्र उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया है. इंडिया गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में सपा को एकमात्र सीट मिली थी. सपा ने मीरा यादव को इस सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. मगर अब मीरा का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है.
क्यों रद्द होगा मीरा का नामांकन?
मध्य प्रदेश के खजुराहो से सपा की एकमात्र लोकसभा उम्मीदवार मीरा यादव आज नामांकन करने पहुंची थीं. हालांकि नामांकन का पर्चा दाखिल करते समय कुछ कमी देखने को मिली है. सूत्रों के अनुसार मीरा यादव ने नामांकन फॉर्म में साइन नहीं किया, जिसके कारण अब उनका नामांकन रिजेक्ट हो गया है. हालांकि मीरा यादव चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इसका फैसला खजुराहो के जिला कलेक्टर करेंगे.
सपा ने बदला था प्रत्याशी
अगर मीरा यादव का नामांकन सचमुच खारिज होता है तो सपा के हाथ से मध्य प्रदेश की इकलौती सीट भी चली जाएगी और इस बार एमपी में साइकिल नहीं चलेगी. दरअसल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी इंडिया महागठबंधन का हिस्सा है और गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस ने खजुराहो की सीट सपा के लिए छोड़ दी है. ऐसे में सपा को एमपी में सिर्फ एकमात्र सीट ही मिली है. जाहिर है सपा इस एक सीट पर रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि 30 मार्च को सपा ने मनोज यादव को खजुराहो से प्रत्याशी घोषित किया. मगर बाद में पार्टी ने फेरबदल करते हुए दीपनारायण की पत्नी मीरा यादव को खजुराहो से अपना लोकसभा उम्मीदवार बना दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP में 47 आईपीएस अफसरों के तबादले, 11 जिलों के एसपी बदले, भोपाल ग्रामीण आईजी-डीआईजी का भी ट्रांसफर
महाशिवरात्रि पर उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द, यह है कारण