नई दिल्ली. भारत-चीन झड़प को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जब चीन भारत में दाखिल हो रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफीम खाकर सो रहे थे. अरुणाचल प्रदेश में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास 30 जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे, इसे लेकर ही केंद्र पर हमलावर हैं. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में अपनी चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मोदी कहते हैं 'मेरे पास 56 इंच का सीना है, मैं नहीं डरूंगा.' नींद की गोलियां लीं? क्या उन्होंने राजस्थान के खेतों से अफीम ली है और तुम्हें खिलाई है?'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी को झूठों का सरदार कहा और तर्क दिया कि प्रधानमंत्री का ध्यान राष्ट्र के कल्याण पर नहीं बल्कि गांधी परिवार को बदनाम करने पर था. वह देश के लिए नहीं सोचते, वह सिर्फ गांधी परिवार को गाली देते हैं. वह देश की जनता पर अत्याचार कर उन्हें अपने साथ लेना चाहते हैं. वह हमेशा झूठ बोलते रहते हैं. मोदी झूठों के सरदार हैं.'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि साल 1989 के बाद से गांधी परिवार से किसी ने भी प्रधान मंत्री या मंत्री का पद नहीं संभाला है, फिर भी प्रधानमंत्री वंशवादी राजनीति के बारे में बात करते हैं. चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में ज़ंगनान के लिए 'मानकीकृत' भौगोलिक नामों की चौथी लिस्ट प्रकाशित की है. चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकता है. अरुणाचल प्रदेश का चीनी नाम भी चीन ने रखा है, जिसे वह दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता है.
बेजिंग ने जिन 30 स्थानों का नाम बदला है, उनमें 12 पहाड़, चार नदियां, एक झील, एक पहाड़ी दर्रा, 11 आवासीय क्षेत्र और जमीन का एक टुकड़ा शामिल है. नामों की सूची के अलावा, चीनी मंत्रालय ने विस्तृत अक्षांश और देशांतर और क्षेत्रों का एक उच्च-रिज़ॉल्यूशन मानचित्र भी शेयर किया है.
विदेश मंत्रालय ने चीन के फैसले की कड़ी निंदा की है. भारत ने दो टूक कहा है कि नाम बदलने से भारत की भौगोलिक स्थिति नहीं बदल जाएगी, इन क्षेत्रों में चीन को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा. अरुणाचल प्रदेश "भारत का अभिन्न अंग है, है और हमेशा रहेगा. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था, 'चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने मूर्खतापूर्ण प्रयासों पर कायम है. हम ऐसे प्रयासों को एक सिरे से नकारते हैं. मनगढ़ंत नाम देने से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और हमेशा रहेगा.'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम बोले कमलनाथ ने झूठ बोलकर चलाई है सरकार, पटवारी ने कहा मोदी की गारंटी झूठी..!
#LokasabhaElection2024 बड़ा सवाल! वॉशिंग मशीन मोदी सरकार की धुलाई करेगी या ईवीएम बचा लेगी?