जबलपुर. पश्चिम रेल के सूरत स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट किया गया है .
यह है प्रभावित ट्रेन का विवरण
1- दिनांक 07.04.2024 दिन रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन सूरत से चलकर छपरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से ओरिजिनेट होगी, अर्थात यह गाड़ी दिनांक 07.04.2024 को सूरत से उधना स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
2- इसी प्रकार दिनांक 05.04.2024 दिन शुक्रवार एवं दिनांक 06.04.2024 दिन शनिवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन छपरा से चलकर सूरत तक जाने वाली गाड़ी संख्या 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी, अर्थात यह गाड़ी उधना से सूरत स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: मेल एक्सप्रेस के पैंटीकार का रेलवे के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण..!
रेल न्यूज: जालना-छपरा-जालना के मध्य जबलपुर होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी
रेलवे पुल गिरा, 6 मजदूर घायल, मुरैना में पुराने ब्रिज को काट रहे थे, दीवार ढहने से 50 फीट नीचे गिरे
जबलपुर रेल मंडल द्वारा माल लदान में बनाया नया रिकार्ड: 3754 करोड़ रुपये की आय अर्जित