रेल न्यूज: जालना-छपरा-जालना के मध्य जबलपुर होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

रेल न्यूज: जालना-छपरा-जालना के मध्य जबलपुर होकर 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलेगी

प्रेषित समय :17:22:28 PM / Wed, Apr 3rd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 07651/07652 जालना-छपरा-जालना के मध्य 13-13 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या  07651 जालना-छपरा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक जालना स्टेशन से रात्रि 23.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन हरदा 10.00 बजे, इटारसी 12.00 बजे, पिपरिया 13.00 बजे, गाडरवारा 13.25 बजे, नरसिंहपुर 13.58 बजे, जबलपुर 15.30 बजे, कटनी 16.55 बजे, मैहर 17.40 बजे, सतना 18.20 बजे और तीसरे दिन प्रात: 05.30 बजे छपरा स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक छपरा स्टेशन से रात्रि 22.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 08.30 बजे, मैहर 08.58 बजे, कटनी 09.42 बजे, जबलपुर 11.00 बजे, नरसिंहपुर 12.10 बजे, गाडरवारा 12.38 बजे, पिपरिया 13.05 बजे, इटारसी 14.20 बजे, हरदा 15.20 बजे और तीसरे दिन भोर में 04.00 बजे जालना स्टेशन पहुँचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन औरंगाबाद, मनमाड जंक्शन, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंडिहार, ग़ाज़ीपुरसीटी, बलिया एवं सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी.

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18  कोच रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल द्वारा माल लदान में बनाया नया रिकार्ड: 3754 करोड़ रुपये की आय अर्जित

Rail News: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, यह है लिस्ट

बिहार में घरेलू विवाद पर पत्नी और तीन नाबालिग बेटियों की धारदार हथियार से काटकर हत्या

Railway : बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रान निर्माण कार्य के चलते10 रेलगाडिय़ां रदद्, यह है लिस्ट

गुजरात : हाईकोर्ट शेरों की मौत पर हुआ सख्त, रेलवे को दी ट्रेन बंद कर देने की चेतावनी