बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में शनिवार को गैस का गुबार उठने से अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. कर्मचारी और अधिकारी भागकर बाहर आए. दो से तीन कर्मियों के अचेत होने की खबर है. उनका प्लांट के अंदर ही इलाज किया गया है. करीब घंटे भर बाद स्थिति सामान्य हो गई है.
बीएसएल प्रबंधन के अफसरों ने कहा है कि मेंटेनेंस के दौरान कंपेनसेटर चेंज करने के दौरान आग लगी थी और काफी मात्रा में धुआं फैल गया. आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. आग और गैस फैलने की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस वर्क के दौरान पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेफ्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा. पाइपलाइन के जरिए यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया और इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और अब हालात सामान्य हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मृत महिला के दोनो हाथ से खाना बनाने लगा आदमी, 7 डाक्टरों की टीम ने किया ट्रांसप्लांट
Rajasthan: गहराया कोयला संकट, बिजली गुल की आशंका, थर्मल प्लांटों में बस 1 दिन का ही स्टॉक बचा
TESLA : एलोन मस्क की टेस्ला गुजरात में लगा सकती है अपना पहला भारतीय विनिर्माण प्लांट