IPL 2024: मुंबई की पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया, स्टब्स की तूफानी पारी काम नहीं आई

IPL 2024: मुंबई की पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया, स्टब्स की तूफानी पारी काम नहीं आई

प्रेषित समय :19:39:38 PM / Sun, Apr 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की है. आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 234 रन बनाए थे. एक वक्त मुंबई का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट पर 167 रन था. इसके बाद डेथ ओवर में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इतने विशाल स्कोर तक पहुंच पाया.

आखिरी पांच ओवर में मुंबई ने 96 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड ने एनरिक नॉर्त्जे के 20वें ओवर में 32 रन बनाए थे जो दिल्ली के लिए हार का कारण बना. 235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 205 रन ही बना सकी. 19वें ओवर तक दिल्ली ने 201 रन बनाए थे, जबकि मुंबई ने 202 रन बनाए थे. शेफर्ड का 32 रन निर्णायक साबित हुआ.

पांच मैचों में चौथी हार के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर लुढ़क गई है. वहीं, लगातार तीन मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज कर मुंबई की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली का अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स से इकाना में है. वहीं, मुंबई की टीम 11 अप्रैल को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीसीसीआई ने अचानक बुलाई आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

आईपीएल के बीच में इस धुरंधर क्रिकेटर ने की शादी, यह है दुल्हनिया

आईपीएल 2024, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 186 रन का टारगेट दिया, ऋषभ पंत का 100वां मैच

आईपीएल में केएल राहुल की वापसी पर बना सस्पेंस, इलाज के लिए अचानक रवाना हुए लंदन