#Banswara शनि प्रदोष पर श्री पीताम्बरा आश्रम में वैदिक विधान से हुआ महारूद्रार्चन अनुष्ठान!

#Banswara शनि प्रदोष पर श्री पीताम्बरा आश्रम में वैदिक विधान से हुआ महारूद्रार्चन अनुष्ठान!

प्रेषित समय :20:20:33 PM / Sun, Apr 7th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बाँसवाड़ा (व्हाट्सएप- 9372346123). धर्म-अध्यात्म, वैदिक संस्कृति एवं सनातन परम्पराओं के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में दशकों से कार्यरत गायत्री मण्डल बांसवाड़ा द्वारा एक और पहल आरंभ की गई है.

इसके अन्तर्गत अब हर माह प्रदोष के अवसर पर वनेश्वर शिवालय के पास अवस्थित श्री पीताम्बरा आश्रम में प्रदोष काल में वैदिक विधि-विधान से रूद्रार्चन महानुष्ठान का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा. इसके साथ ही रूद्राभिषेक का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

इसका शुभारंभ शनि प्रदोष के अवसर पर आश्रम के श्री हनुमत्पीठ परिसर में गायत्री मण्डल के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व आयुक्त दिलीप गुप्ता ने शिवार्चन एवं दीप प्रज्वलन से किया.

इस अवसर पर गायत्री मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या, उपाध्यक्ष मनोहर जोशी, सचिव विनोद शुक्ल, कोषाध्यक्ष पं. विनय भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य पं. राजेश जोशी(छींच), पीताम्बरा परिषद के संयोजक पं. नरेन्द्र आचार्य सहित मण्डल के पदाधिकारियों तथा श्री पीताम्बरा आश्रम के साधक-साधिकाओं की उपस्थिति में षोड़शोपचार से रूद्रार्चन महापूजा तथा अभिषेकादि अनुष्ठानों का शुभारंभ हुआ.

इसके उपरान्त प्रदोषकालीन शिवार्चन महापूजा के मुख्य साधक पं. द्रोमिल त्रिवेदी ने विभिन्न दिव्य एवं दैवीय द्रव्यों आदि से शिवाभिषेक किया.

इस दौरान् पं. नरेन्द्र आचार्य (छींछ) के आचार्यत्व तथा ब्रह्मर्षि पं. दिव्यभारत पण्ड्या के सान्निध्य में विधि-विधान से प्रदोषकालीन शैव अनुष्ठान हुए. इनमें पं. राकेश शुक्ला, पं. राजेश त्रिवेदी एवं पं. अंकित कुमार त्रिवेदी (छींछ), पं. जय रणा, पं. चन्द्रशेखर जोशी, पं. सुशील त्रिवेदी, पं. अनन्त जोशी, अरुण व्यास, पं. चन्द्रेश व्यास, आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक पं. मनोज नरहरि भट्ट, पं. अजय अधिकारी, ओमप्रकाश व्यास आदि ने षोडशोपचार से पूजन-अर्चन एवं रूद्राभिषेक, प्रदोष स्तोत्र, शिवार्चन महिमा स्तोत्र, महामृत्युन्जय मंत्र, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आदि किए.

प्रदोषकालीन महापूजा के उपरान्त आरती विधान एवं भगवन्नाम संकीर्तन में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान् वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल गुप्ता, प्रमुख रंगकर्मी एवं साहित्यकार जगन्नाथ तेली, रामशंकर जोशी, पीताम्बरा परिषद के सह संयोजक पं. मधुसूदन व्यास, श्रीमती नीना गुप्ता, श्रीमती पुष्पा चन्द्रेश व्यास, साहित्य परिषद के संयोजक भंवर गर्ग, खरिका, केयूर त्रिवेदी, संजीव उपाध्याय, उजास परिवार की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी गर्ग, अनिल पण्ड्या, ललितकुमार आचार्य सहित क्षेत्रवासी श्रद्धालुगण उपस्थित थे. पं. गिरीश जोशी ‘रामायण पाठी’ ने भगवान श्री हनुमानजी के समक्ष रामचरितमानस का पाठ किया.

इससे पूर्व शनिवार को दिन में महावारुणी योग में विशेष वैदिक अनुष्ठान हुए. श्री हनुमत्पीठ परिसर में प्रतिष्ठित श्री हनुमान श्रीविग्रह का मनोहारी श्रृंगार एवं विशेष अनुष्ठान आदि हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: कोटा में हिंदू नव संवत्सर आयोजन समिति ने धूमधाम से मनाई प्रबुद्ध जन संगोष्ठी

राजस्थान: मोदी सरकार पर जमकर गरजे राहुल-सोनिया और प्रियंका गांधी, बताया तानाशाह सरकार

राजस्थान: पेपर लीक मामले में पुलिस एकेडमी से 15 सब इंस्पेक्टर हिरासत में, सभी ट्रेनी एसआई को मुख्यालय ले गई टीम

मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया

राजस्थान: मोदी को वोट नहीं तो नौकरी नहीं करने देंगे, पूर्व सांसद बोलीं- सूरजगढ़ में घुसने नहीं दूंगी, सफाई में यह कहा