पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी में आज सुबह 9 बजे के लगभग मूसर घाट पर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बस में सवार 34 यात्रियों को चोटें आई, जिन्हे जिला अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर एक घायल की हालत को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कु ई बस स्टेंड से 50 यात्रियों को लेकर बस डिंडौरी के लिए रवाना हुई. बस जब मूसर घाट से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि राह चलते अन्य वाहन चालक भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोगों की मदद से बाहर निकालकर दूसरे वाहन व एम्बुलेंस से डिंडौरी के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना में शकुन पति मनेश गोयल बासी देवरी, शिव प्रसाद पिता दीना बरमैया देवरी थाना शहपुरा, मोली सिंह पिता भदुवा सिंह कुड़ार कारण पठार, गिरहन पिता बक्का सिंह कुदार, पहलू लाल पिता कुल्लू यादव कुई मॉल, ज्ञान सिंह पिता रौनू सिंह कुई मॉल, दलपत सिंह पिता ढोकाल परस्ते कुई मॉल, वंदना बाई पत्नी शिवप्रसाद देवरी,योगेश पिता शिवप्रसाद, समहर पिता नरबद अनूपपुर करपा, कपिल कुमार पिता सुदेश धुर्वे नेवसा, सरावती पत्नी खिलावन सूर्यवंशी बासी देवरी, लामुवा पिता देवलाल टिकरी पिपरी, राजकुमारी पति समहर बैगा कर्पा, रोशनी नंदा पिता मुकेश नंदा नेवसा, राजकुमार पिता राकेश नंदा नेवसा, राम बाई बली राम नेवसा, तारावती पति सोनू नंदा नेवसा, जगतिया बाई पति भगत सिंह बासी देवरी, ग्वालिन बाई पिता राम सिंह धुर्वे बासी देवरी, पवन कुमार पिता जेहर सिंह बासी देवरी, पंचवती धुर्वे पिता डुमारी पोड़ी, उमा बाई पति डुमारी पोड़ी, राजेश कुमार पिता फगनू दास बासी देवरी, फगनू दास पिता डोमन दास बासी देवरी, भगत सिंह पिता रूप सिंह बासी देवरी, ओमवती पिता लखन सिंह बासी देवरी, चंद्रवती पिता दुकाली दौना जिला अनूपपुर, लीला बाई पति दुकली सिंह दौना अनूपपुर, मनीषा बाई पति जय सिंह अमरी टोला शाहपुर, बैजन्ती पिता विजय उरैति टिकरी पिपरी व नेहा पिता रामचरण नंदा नेवसा को चोटें आई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने घाटे वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा- आप एमपी संजय सिंह
एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला: लिव-इन रिलेशिप में ब्रेकअप होता है तो महिला गुजारा भत्ते की हकदार है
मौसम एलर्ट : एमपी, बिहार समेत 14 राज्यों में बारिश की संभावन, 8 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, कमलनाथ हैलीकाप्टर अपने घर में उतारते है, कभी किसी को उसमें बिठाया क्या..!
एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार